''भारत छोड़ो'' बयान देते समय कोहली अपना संयम खो बैठेः विश्वनाथन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 05:44 PM (IST)

कोलकाता: पांच बार के शतरंज विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का उस मामले में बचाव करते दिखे जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कोई भारतीय फैंस हमें पसंद नहीं करता तो वह विदेश चले जाएं। कोहली की इस टिप्पणी के बाद बड़ा विवाद हो गया था और भारतीय कप्तान को सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। 

विश्वनाथन का कहना है कि उन्हें ऐसा लगता है कि 'भारत छोड़ो' बयान देते समय क्रिकेटर विराट कोहली अपना संयम खो बैठे। आनंद ने कहा, 'मैं समझता हूं कि वह संयम खो बैठे। वह थोड़े भावुक हो गए और जो उनके दिमाग पहली बार आया, उसे बोल दिया।' कोहली ने जिस अंदाज में एक प्रशंसक को यह बयान दिया, उसके प्रति असहमति जताते हुए आनंद ने हंसते हुए कहा, 'उन्हें इस चीज को सबसे पहले मानना चाहिए कि उनके विदेश में भी प्रशंसक हैं और उन्हें इस वजह से अपने-अपने देशों को छोड़कर भारत आने की जरूरत नहीं है।'

आनंद ने कहा, 'शायद कोहली कमजोर लम्हे में घिर गए या वह अपने सर्वश्रेष्ठ मूड में नहीं थे। यह मेरा नजरिया है। इसके बाद उन्होंने नियंत्रण खो दिया।' आनंद ने कहा कि भावुक हो जाना स्वाभाविक है और कभी कभी वह भी नियंत्रण खो देते हैं। उन्होंने कहा, 'लोग भावुक होते हैं और कभी-कभी नियंत्रण खो देते हैं। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है फिर भले ही मैं इसे छिपाने में अधिक सफल रहा हूं। लेकिन ऐसा लम्हा भी आता है जब आप पर भावनाएं हावी हो जाती हैं।'

कोहली ने अपने 30वें जन्मदिन पर 'विराट कोहली ऑफिशियल ऐप' लांच किया था। इस दौरान एक प्रशंसक ने उनसे बातचीत में भारतीय टीम के बजाय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम को महत्व दिया था। कोहली ने प्रशंसक से कहा कि यदि वे भारतीय क्रिकेटरों को खेलते देखना पसंद नहीं करते हैं तो उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। 
 

Rahul