शानदार फाॅर्म में चल रहे कोहली इस खास लिस्ट में हुए शामिल

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफ्रीकी सरजमी पर कमाल का प्रदर्शन किया है। कोहली ने अफ्रीका के खिलाफ चार वनडे मैचों में 393 रन बनाए। कोहली अपने इस प्रदर्शन से ऐसे पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वनडे श्रंखला में सबसे ज्यादा रन बनाए। कोहली के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 206 मैचों में 198 पारियों की बदौलत 9423 रन बनाए हैं। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) पहले पांचवें स्थान पर थे, लेकिन कोहली ने अब उनकी जगह पर कब्जा कर लिया है। इस रैंकिंग में सबसे पहले स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं, जिन्होंने एक दिवसीय श्रंखला के 463 मैचों में 18426 रन बनाए। कोहली के अलावा बाकी पहले चार खिलाड़ियों की रैंकिंग कुछ इस प्रकार है-

1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)- 463 मैचों में 18426 रन


2. सौरव गांगुली (Saurav Ganguly)- 311 मैचों में 11363 रन    

 
3. राहुल द्रविड (Rahul Dravid)- 344 मैचों में 10889 रन    


4. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)- 316 मैचों में 9954 रन


5. विराट कोहली (Virat Kohli)- 206 मैचों में 9423 रन

Jasmeet