कोहली ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों से परेशानी, बोले- अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 12:58 PM (IST)

मेलबर्न : भारतीय सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बृहस्पतिवार को स्वीकार किया कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पिछली दो तीन पारियों में अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर सके और बाकी दो टेस्ट मैचों में अपने स्ट्रोक्स खेलने के लिये वह क्रीज पर कुछ समय लेंगे। 

कोहली अधिकांश पारियों में आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए हैं। पर्थ में पहले टेस्ट में शतक जमाने के अलावा बाकी पांच पारियों में उन्होंने 26 रन ही बनाए हैं। कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरूआत से पहले कहा, ‘पिछली दो तीन पारियां वैसी नहीं रही जैसी मैं चाहता था। मैं अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की चुनौती आती है।' 

उन्होंने कहा, ‘पिछली बार जब हमने यहां खेला था उसकी तुलना में पिचें काफी तेज हैं। इसके लिए अलग तरीके से खेलना होगा और मुझे अलग-अलग चुनौतियों का सामना करने में मजा आता है।' उन्होंने कहा, ‘मैदान पर जमने की जरूरत है और एक बार क्रीज पर जमने के बाद अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा। हालात का सम्मान करना जरूरी है।' 

कोहली ने कहा, ‘एमसीजी पर हमने अच्छी क्रिकेट खेली है। पिछली बार हम यहां जीते थे और 2022 में भी। यह समझना होगा कि श्रृंखला की क्या स्थिति है और इससे दबाव हट जाएगा। हमें यहां अच्छा प्रदर्शन करके सिडनी टेस्ट से पहले बढ़त बनानी है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News