ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की विराट की तारीफ, बोले- इनसे प्रेरणा लेती है भारतीय टीम

punjabkesari.in Saturday, Dec 22, 2018 - 06:51 PM (IST)

मेलबर्न : विराट कोहली को मैदान पर आक्रामक रवैये के कारण भले ही आलोचना झेलनी पड़ी हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने भारतीय कप्तान का बचाव करते हुए कहा कि टीम उनसे प्रेरणा लेती है। हॉग ने कहा- कोहली इस भारतीय टीम की ऊर्जा है। वह साफ तौर पर टीम के नेतृत्वकर्ता है और टीम उनसे प्रेरणा लेती है। आप उन्हें मैदान पर देखिये, उनमें गजब की ऊर्जा है और वह भारतीय टीम से भी ऐसा ही उम्मीद करते हैं।
हॉग ने कहा- वह सामने आकर टीम का नेतृ्त्व करते है और दूसरे खिलाडिय़ों को उनका अनुसरण करने को कहते है। कोहली की बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा- एक बल्लेबाज के तौर पर भी कोहली किसी और बल्लेबाज की तुलना में कहीं बेहतर हैं। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ उस्मान ख्वाजा ही उनकी बल्लेबाजी को टक्कर देते दिखे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News