कोहली ने साल में 5वीं बार पूरे किए 2000 रन, अब संगाकारा के इस रिकॉर्ड पर नजर

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 06:59 PM (IST)

जालन्धर : गुवाहाटी में चल रहे भारत और वैस्टइंडीज के पहले वनडे में रन मशीन विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर से बोला। कोहली ने धवन के रूप में भारत को पहला झटका लगने पर ऐसे मैदान संभाला कि हर ओर उनके लगाए शॉट्स पर दर्शक तालियां मारते दिखे। कोहली ने महज 35 गेंदों में 50 रन पूरे किए। इसके साथ ही लगातार 3 साल क्रिकेट के तीनों फार्मेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। कोहली ने यह रिकॉर्ड बनाकर सचिन तेंदुलकर, मैथ्यू हैडन, जो रूट की बराबरी की। सचिन ने 1996-98, हैडन ने 2002-04, जो रूट ने 2015-17 तक लगातार तीन साल इंटरनैशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे किए थे। 

अब संगाकारा के रिकॉर्ड पर है कोहली की नजर

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करे तो विराट कोहली अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान 5 बार साल में 2000 इंटरनैशनल रन बनाने में कामयाब हुए हैं। ऐसा कर उन्होंने सचिन तेंदुलकर और महेला जयवद्र्धने (5 बार) की बराबरी की। बता दें कि एक साल में सबसे ज्यादा बार 2000 इंटरनैशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अभी श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा के नाम पर है। संगाकारा 6 बार साल में 2000 से ज्यादा इंटरनैशनल रन बना चुके है। कोहली ने इस रिकॉर्ड से मैथ्यू हैडन, रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली और जैक्स कैलिस (सभी 4 बार) को पीछे छोड़ दिया है।

चौथी सबसे तेज फिफ्टी बनाई कोहली ने


कोहली ने महज 35 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए थे। यह कोहली के करियर की चौथे सबसे तेज फिफ्टी थी। वैसे उन्होंने 2013 में जयपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 गेंदों में भी फिफ्टी बनाई हुई है। इसके अलावा नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 31 गेंदों, 2016 में फिर से ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ उन्होंने 34 रनों पर फिफ्टी बनाई हुई है।

Jasmeet