इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर इतने करोड़ कमाते हैं Kohli, जानें कौन है पहले नम्बर पर

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 10:39 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के मैदान में शानदार प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर भी बेहद लोकप्रिए हैं। क्या आप जानते हैं अकसर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करने वाले कोहली एक पोस्ट डालकर कितने रूपए कमा लेते हैं। अगर आप इस बारे में नहीं जानते तो ये जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि कोहली इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट के 1.35 करोड़ रुपए लेते हैं। इतने पैसे लेने के बावजूद भी वह इंस्टाग्राम से कमाई करने के मामले में 9वें स्थान पर हैं और टाॅप 10 की लिस्ट में अकेले क्रिकेटर और भारतीय खिलाड़ी हैं।

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर  फॉलोअर्स

आईसीसी की टेस्‍ट और वनडे रैंकिंग में पहले स्‍थान पर मौजूद कोहली के इंस्टाग्राम पर 38 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। किसी भी एक पोस्ट को प्रमोट करने पर वह करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं। वहीं इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की सूची में पहले स्थान पर मशहूर फुटबाॅलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) हैं जिनके 176 मिलियन से ज्यादा फाॅलोअर्स हैं और पोस्ट को प्रमोट कर करीब 6 करोड़ 73 लाख रुपए से ज्यादा रकम कमा लेते हैं।

इंस्टाग्राम स्पोर्ट रिच लिस्ट के मुताबिक टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट : - 

खिलाड़ी  प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबाॅल) 784000 पाउंड (6.73 करोड़ रुपए)
नेमार (फुटबाॅल) 580000 पाउंड (4.97 करोड़ रुपए)
लियोनल मेसी (फुटबाॅल) 521000 पाउंड (4.46 करोड़ रुपए)
डेविड बेकहम (फुटबाॅल) 287000 पाउंड (2.46 करोड़ रुपए)
लेब्रोन जेम्स (बास्केटबॉल) 219000 पाउंड (1.87 करोड़ रुपए)
रोनाल्डिनहो (फुटबाॅल) 206000 पाउंड (1.76 करोड़ रुपए)
गैरेथ बेल (फुटबाॅल) 175000 पाउंड (1.50 करोड़ रुपए)
ज्लाटन इब्राहमोहिक (फुटबाॅल) 161000 पाउंड (1.38 करोड़ रुपए)
विराट कोहली (क्रिकेटर) 158000 पाउंड (1.35 करोड़ रुपए)
लुइस सुआरेज (फुटबाॅल) 148000 पाउंड (1.27 करोड़ रुपए)

 

Sanjeev