तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन बदल कर कोहली ने बना डाला वर्ल्ड रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्लीः लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद कोहली ने जोहान्सबर्ग के मैदान पर तीसरे टेस्ट के लिए फिर से प्लेइंग इलेवन बदल कर एक वर्ल्ड रिकाॅर्ड बना डाला है। कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अलग-अलग प्लेइंग इलेवन खिलाने वाले पहले कप्तान बन गए हैँ। कोहली ने लगातार 35 टेस्ट मैचों में अपनी अलग-अलग टीम मैदान में उतारी है। माना जा रहा है कि कोहली को अब तक सही प्लेइंग इलेवन नही मिल पा रहे हैं।  

कोहली से पहले इन कप्तानों ने बनाया ये रिकाॅर्ड 

1.
विराट कोहली(भारत)- 35 टेस्ट मैच

2. मुश्फिकुर रहीम(बांग्लादेश)- 34 टेस्ट मैच

3. रे इलिंगवर्थ(इंग्लैंड)- 31 टेस्ट मैच

4. वसीम अकरम(पाकिस्तान)- 25 टेस्ट मैच

अफ्रीकी टेस्ट दौरे पर भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन

1.
केपटाउन- रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मुरली विजय, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह, हार्दिक पंड्या

2. सेंचुरियन- पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, मुरली विजय, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, जसप्रित बुमराह, हार्दिक पांड्या

3. जोहान्सबर्ग- मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रित बुमराह