आखिरी मैच से पहले विंडीज के विवियन रिचर्ड्स से मिले कोहली, बताया सबसे बड़ा बॉस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 09:31 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: सीरीज में विजयी बढ़त बनाने के बाद भारत  आज यहां होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में प्रयोग करने के इरादे से उतरेगा जबकि वेस्टइंडीज सूपड़ा साफ होने से बचाने का प्रयास करेगा। वहीं भारत ने दो मैचों के अमेरिकी चरण का खत्म सीरीज में 2-0 की जीत के साथ किया। ऐसे में अतिंम मुकाबले के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स से मुलाकात की। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 

PunjabKesari
दरअसल, मौजूदा समय में विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने ट्विटर पर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे बड़े बॉस के साथ।' गौरतलब है कि विवियन रिचर्ड्स टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के प्रशंसक हैं। विव​ रिचर्ड्स ने कई मौकों पर कहा है कि विराट में उन्हें अपना अक्स दिखता है। रिचर्ड्स मैदान पर विराट की आक्रमकता के फैन हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टी-20 मैचों के अलावा तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत भी इसी टेस्ट सीरीज से करेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News