शहीदों को श्रद्धांजलि देते समय शोर सुनकर आगे आए कोहली, दर्शकों को ऐसे करवाया चुप

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 09:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आज पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। यहां पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को याद करते हुए टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी। मैच शुरू होने से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मौन रखा गया। इस दौरान स्टेडियम में शोर सुनाई देने पर कोहली दर्शकों को चुप कराते नजर आए और उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। 

विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए जैसे ही 2 मिनट का मौन शुरू हुआ तो कोहली को स्टेडियम में शौर सुनाई दिया। हालांकि टीम के किसी अन्य सदस्य ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन कोहली ने इराशा करते हुए स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को चुप करने का इशारा किया।

गौर हो कि पुलवामा हमले के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल का उद्घाटन समारोह भी रद्द कर दिया और इसमें खर्च होने वाला पैसा शहीद सैनिकों के परिजनों को भेजा जाएगा जो लगभग 15 करोड़ रुपए बनता है।

Sanjeev