विराट कोहली को अंडर 19 विश्व कप के दिनों की आई याद, विलियमसन की तारीफ में कही बड़ी बात

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2020 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्ली : अंडर 19 विश्व कप 2008 में भले ही भारतीय टीम और युवा विराट कोहली (Virat Kohli) का बोलबाला रहा हो लेकिन भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) को उस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया। कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम को सेमीफाइनल में हराया था। उस टीम में रविंद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे खिलाड़ी भी थे।

विराट कोहली और केन विलियमसन

कोहली ने आईसीसी (ICC) की विज्ञप्ति में कहा, ‘मुझे याद है जब केन के खिलाफ खेला था। वह टीम में सबसे अलग था और उसका बल्लेबाजी कौशल भी सबसे जुदा था। उस समय केन के अलावा स्टीव स्मिथ भी अपनी टीम के लिये खेल रहे थे।' उन्होंने कहा, ‘आईसीसी अंडर 19 विश्व कप (ICC U19 Cricket World Cup) मेरे करियर का अहम पड़ाव था।' उन्होंने कहा, ‘इससे हमें आगे बढने के लिए अच्छी नींव मिली। मेरे दिल और दिमाग में इसकी खास जगह है।' 

अंडर 19 विश्व कप के स्टार खिलाडी 

कोहली जहां 2008 विश्व कप के सितारे थे, वहीं 2010 में बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जो रूट जैसे सितारे उभरे। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारत के खिलाफ एक मैच में 88 गेंद में छह छक्कों के साथ 100 रन बनाये थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News