टेस्ट सीरीज से पहले कोहली की बड़ी मुश्किलें, इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने ठोका शतक

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 10:04 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: 2 अक्टूबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेंगी। जहां दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर ली है। वही टेस्ट सीरीज आंरभ होने से पहले टीम इंडिया के धातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए। ऐसे में अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करमने टेस्ट मैच से पहले बड़ी चुनौती पेश कर दी है और कप्तान विराट कोहली के लिए खतरें की घंटी भी बजती नजर आ रही है। 


दरअसल, भारत ए के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ए के खेलते हुए मार्करम ने 161 रन की पारी खेली थी जिसके बाद अब मार्करम ने बोर्ड प्रेसीडेंट के खिलाफ 100 रन बनाए। इससे उन्होंने बता दिया है कि उन्हें भारत की स्पिन पिच समझ में आ रही हैं। हालांकि मार्करम का भारत के खिलाफ अब तक रिकॉर्ड खराब ही रहा है जिसमें उन्होंने 3 टेस्ट मैच में 23.33 की औसत से 140 रन ही बनाए हैं। 


आपको बता दें कि हाशिम अमला और एबी डीविलियर्स जैसे दो बड़े खिलाड़ियों के संन्यास के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतर रही है जिसमें फाफ डू प्लेसिस पर बल्लेबाजी और कप्तानी का बडा़ दवाब होगा।

neel