टेस्ट सीरीज से पहले वर्कलोड को लेकर कोहली का बड़ा बयान, बोले- 3 साल बाद छोड़ सकता हूं..

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 12:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकबला कीवी धरती में खेला जाएगा। जहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज से पहले थकान और वर्कलोड मैनेजमेंट पर खुलकर बात की। 
 

दरअसल, पत्रकारों से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा, ‘मैं भारतीय क्रिकेट को लेकर बहुत आगे की सोच रहे हैं। अगले तीन साल में 2 टी20 और एक वनडे वर्ल्ड कप का आयोजना होना है।’ वर्कलोड को लेकर कोहली ने स्पष्ट किया, ‘यह कोई बातचीत नहीं है, जिसे आप किसी भी तरीके से छुपा सकते हैं। मुझे क्रिकेट खेलते लगभग 8 साल हो चुके हैं। मैं साल में 300 दिन खेल रहा हूं। इसमें यात्रा और अभ्यास सत्र भी शामिल है। वर्कलोड हर समय एक जैसा ही है। यह धीरे-धीरे आपको नुकसान पहुंचाता है।’


कोहली ने आगे कहा, कप्तान होना, प्रैक्टिस सेशन में भी वही जोश दिखाना, यह सब आसान नहीं है। इससे आप पर काफी जोर पड़ता है। बीच-बीच में ब्रेक लेते रहना अच्छा रहता है।' उन्होंने कहा, 'जब मेरा शरीर और दबाव नहीं झेल पाएगा, जब मैं 34 या 35 साल का हो जाऊंगा, तब शायद हम अलग बात करेंगे। अगले दो-तीन साल तक कोई समस्या नहीं है।' 

neel