लॉकडाउन पर कप्तान विराट कोहली का लोगों से आग्रह, वीडियो शेयर कर कही ये खास बात

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लोगों से लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान ईमानदारी से सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। भारत सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है जो 14 अप्रैल तक चलेगा। लेकिन इस दौरान कई लोगों को सड़कों पर घूमते देखा गया है। विराट ने इससे पहले भी ट्वीट कर लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया था। 

कोरोना वायरस पर विराट कोहली की लोगों से अपील 

Virat Kohli photo, Virat Kohli images, virat kohli pic

विराट ने शुक्रवार को ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘मैंने पिछले दिनों देखा कि कुछ लोग सड़कों पर घूम रहे हैं और लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। यह सब देखकर ऐसा लग रहा है कि हम इस लड़ाई को साधारण तरीके से ले रहे हैं। लेकिन यह लड़ाई उतनी साधारण नहीं है जितनी हमें लगती है।' उन्होंने कहा, ‘मेरी आपसे अपील है कि आप सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का ईमानदारी से पालन करें। अगर आपके परिवार में आपकी लापरवाही की वजह से किसी को कोई दिक्कत हो तो आपको कैसा लगेगा।' 

विराट कोहली वीडियो

कप्तान ने कहा, ‘देश के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और तमाम लोग इससे हमारी रक्षा करने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं और हमें भी उनका साथ देना चाहिए। मस्ती के लिए सड़कों पर निकलना और हालात का फायदा उठाना मेरी नजर में अपनी देश से ईमानदारी नहीं है। आप लोग कृपया कर सरकार के आदेश का पालन करें और खुद को सुरक्षित रखें।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News