पावरप्ले में लगा रनों का अंबार, कोलकाता ने 64 तो चेन्नई ने बना दिए 75 रन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 10:53 PM (IST)

चेन्नईः आईपीएल टूर्नामेंट के 5वें मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स आैर चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना हुआ। इस दाैरान दोनों टीमों की ओर से पहले पावरप्ले में रनों का अंबार देखने को मिला। कोलकाता ने 64 तो जवाब में चेन्नई ने 75 रन बना डाले। 

इस मामले में चेन्नई है ऊपर
दोनों टीमों के बीच अबतक 17 मैच हुए हैं, जिसमें चेन्नई ने पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाए हैं। इससे पहले चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ 2008 में हुए एक मैच शुरूआती 6 ओवर में 61 रन जोड़े थे, वहीं 2013 में 63 रन जोड़े थे। लेकिन अब इस टीम ने 75 रन बनाकर कोलकाता के खिलाफ बड़ा रिकाॅर्ड बना डाला। 

कोलकाता ने ऐसे बनाए 6 ओवर में 64 रन-
पहला ओवर- 0, 4,1, wd1, 0, 6, 6 = 18
दूसरा ओवर- 0, 1, w, 1, 0, 0 = 2
तीसरा ओवर- 4, 1, 4, 0, 4, 0 = 13
चाैथा ओवर- 1, 0, 1, 0 , 0 ,0 = 2
पांचवा ओवर- 0, 0, 1, 4, 1, 6 = 12
छठा ओवर- 4, w, 0, 1, 6, 6 = 17

चेन्नई ने ऐसे बनाए 6 ओवर में 75 रन-
पहला ओवर- 0, 0, 2, 4, 6, 4 = 16
दूसरा ओवर- 1, 5, 1, 0, 6, 1 = 14
तीसरा ओवर- 0, 1, 0, 4, 0, 1 = 6
चाैथा ओवर- 6, 0, 6, 4, 1, 0 = 17
पांचवा ओवर- 1, 1, 2, 4, 1, 1 = 10 
छठा ओवर- 4, 6, 1, 1, w, 0 = 12

Punjab Kesari