कोरोना टीकाकरण अभियान से जुड़े कोलकाता के फुटबॉल क्लब

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 05:59 PM (IST)

कोलकाता : कोलकाता के तीन क्लब सदर्न समिति, कालीघाट मिलन संघ एफसी और भारतीय फुटबॉल संघ कोरोना के खिलाफ अभियान में जुड़ गए हैं और लोगों को मुफ्त टीके मुहैया करा रहे हैं। भारत में कोरोना की दूसरी लहर में तीन लाख से अधिक मामले रोजाना आ रहे हैं और पिछले दस दिन में 3500 लोग मारे जा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में 18431 मामले आए हैं और 117 मौतें हो चुकी है। 

छह मई से सदर्न समिति, कालीघाट मिलन संघ एफसी और आईएफए कोलकाता में टीकाकरण का इंतजाम करेंगे।’ सदर्न समिति के सचिव सौरव पाल ने कहा, ‘क्लब के दफ्तर के पास क्लीनिक है जहां रोज लंबी कतार लगती है। इनमें अधिकांश गरीब लोग होते हैं जिनके पास टीका लगवाने के पैसे भी नहीं होते।’ 

उन्होंने कहा, ‘इससे व्यथित होकर हमने टीकाकरण अभियान से जुड़ने का फैसला किया। हम पहले 45 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को टीके लगवायेंगे जो रैफरी, क्लब स्टाफ के रूप में फुटबॉल से जुड़े हैं।’ 
 

Content Writer

Sanjeev