पृथकवास के कड़े नियमों के कारण कोरिया आईएसएसएफ विश्व कप स्थगित

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 08:14 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरिया के चांगवोन में 16 से 27 अप्रैल के बीच होने वाले आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप को कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के कारण स्थगित कर दिया गया है। दक्षिण कोरिया के दो सप्ताह के अनिवार्य पृथकवास नियम के कारण पिछले सप्ताह भारतीय दल इस टूर्नामेंट से हट गया था।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने बयान में कहा-कोरिया के चांगवोन में 16 से 27 अप्रैल 2021 के बीच होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप को स्थगित कर दिया गया है। कोरिया में 14 दिन का अनिवार्य पृथकवास का नियम समाप्त होने के बाद इसकी नई तिथियों पर विचार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News