कोरियाई किम ने जीती पहली मेजर चैंपियनशिप

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 03:44 PM (IST)

न्यूटाउन स्क्वायर : दक्षिण कोरिया की सेई यंग किम ने अंतिम दौर में सात अंडर 63 का शानदार प्रदर्शन करके केपीएमजी महिला पीजीए चैंपियनशिप जीती जो उनकी पहली मेजर चैंपियनशिप है। किम ने इससे पहले एलपीजीए (महिला पेशेवर गोल्फ) टूर में दस खिताब जीते थे और मेजर (गोल्फ में शीर्ष प्रतियोगिताएं) जीते बिना ये किसी भी खिलाड़ी के सर्वाधिक खिताब थे। 

उन्होंने हालांकि यहां कोई कसर नहीं छोड़ी और सात बार की मेजर चैंपियन इन्बी पार्क को पांच शॉट से पीछे छोड़ा। इन्बी ने अंतिम दौर में 63 का कार्ड खेला। एलपीजीए टूर में पिछले दस मेजर में यह नौवां अवसर है जबकि कोई नयी खिलाड़ी चैंपियन बनी। किम ने एलपीजीए में 2015 से हर साल खिताब जीता और यहां आने से पहले वह विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर पर काबिज थी। किम का कुल स्कोर 14 अंडर 266 रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News