ऑरलियंस मास्टर्स में उपविजेता रहे कृष्णा प्रसाद और विष्णु वर्धन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 07:06 PM (IST)

ऑरलियंस : भारत की कृष्णा प्रसाद गरगा और विष्णु वर्धन गौड़ पंजाला रविवार को समाप्त हुए ऑरलियंस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिश्रित युगल के फ़ाइनल में चौथी सीड इंग्लैंड की जोड़ी बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी से तीन गेमों के संघर्ष में हारकर उपविजेता रहे।

कृष्णा प्रसाद और विष्णु वर्धन को 56 मिनट तक चले मुकाबले में बेन लेन और सीन वेंडी ने 19-21 21-14 21-19 से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने पहला गेम आसानी से जीत लिया लेकिन अपनी लय को वे आगे कायम नहीं रख पाए। निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने 19-18 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली थी लेकिन ब्रिटिश जोड़ी ने फिर लगातार तीन अंक लेकर भारतीयों का सपना चकनाचूर कर दिया।

महिला वर्ग का खिताब तीसरी सीड थाईलैंड की बुसानन ओंगबांगरुंगफान ने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफ़र्सन को 61 मिनट में 16-21 21-15 21-19 से हराकर जीता जबकि पुरुष एकल का खिताब फ़्रांस के तोमा जूनियर पोपोव ने डेनमाकर् के मैड्स क्रिस्टोफ़र्सन को 44 मिनट में 23-21, 21-13 से हराकर जीता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News