वालीबाल छोड़कर तीरंदाजी से जुड़ने वाली कृत्तिका को कंपाउंड तीरंदाजी में स्वर्ण

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 08:22 PM (IST)

भुवनेश्वर : वालीबाल छोड़कर तीरंदाजी से जुड़ने के सिर्फ दो साल के भीतर कृत्तिका शर्मा ने मंगलवार को यहां पहले खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग का खिताब जीत लिया। खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में राजस्थान विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रही 19 साल की कृत्तिका ने बारिश के बीच अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता हासिल की।

कृत्तिका ने पदक जीतने के बाद खुलासा किया, ‘अपने पिता की तरह मैं भी वालीबाल खेलना चाहती थी लेकिन हमारे शहर अजमेर में इस खेल के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं।' उन्होंने कहा, ‘अजमेर में तीरंदाजों के लिए काफी मौके हैं और मेरे पिता ने मुझे यह सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।'' कृत्तिका की नजरें अब इस महीने होने वाले सीनियर विश्व कप ट्रायल पर टिकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News