क्रुणाल पांड्या ने टीम की जीत का श्रेय बल्लेबाजी को नहीं बल्कि इसे दिया

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 11:57 AM (IST)

अबुधाबी : मुंबई इंडियन्स के आलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा कि पावरप्ले में विकेट लेना और डैथ ओवरों में बहुत अधिक रन नहीं लुटाना महत्वपूर्ण साबित हुआ। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने रविवार की रात को खेले गए मैच में हर विभाग में अच्छा खेल दिखाया। 

पहले उसने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट पर 162 रन ही बनाने दिए और फिर 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाकर जीत दर्ज की। क्रुणाल ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने इकाई के रूप में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमने शुरू में ही सफलता हासिल की।'' उन्होंने कहा, ‘‘टी20 प्रारूप में जब भी आपको शुरू में विकेट मिलते हैं, तो विरोधी टीम पर दबाव बढ़ जाता है। हमने डैथ ओवरों में भी अधिक रन नहीं दिए। (राहुल) चाहर ने भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की। यह पूरी टीम का अच्छा प्रयास था।

क्रुणाल ने कहा कि यह हमारे लिए अच्छा है कि हमारे पास लगातार 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले तीन गेंदबाज हैं। किसी भी टीम के लिए इस तरह के तीन गेंदबाजों का होना अच्छा होता है जो तेजी के साथ स्विंग भी करा सकते हों।

Raj chaurasiya