क्रुणाल ने बताई अपनी दिल की बात, कहा- खेल के सभी फॉरमैट में खेलना चाहता हूं

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 12:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कि है। इस सीरीज में बेहतरनी प्रदर्शन करने के चलते कुणाल पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। वहींं कुणाल का मानना है कि आने वाले दिनों में उनका लक्ष्य भारतीय टीम की वनडे टीम में शामिल होना है। 


इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, 'मैं अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहना चाहता हूं और खेल से सभी फॉरमैट में खेलना चाहता हूं। मेरा ध्यान इसी पर है। मैंने बीते दो साल में इंडिया-ए के लिए वनडे खेले हैं और इससे मुझे आत्मविश्वास मिला है कि चुनौती का सामना कर सकता हूं।' 

कुणाल ने आगे कहा, 'राहुल द्रविड़ और पारस म्हामबरे के साथ काम करने से मुझे काफी मदद मिली है। पारस भाई ने मुझे गेंदबाजी में मदद की। राहुल भाई से बात करने से आप ज्यादा जानकारी वाले खिलाड़ी बनते हो। उनसे सीखना बहुत बड़ा अनुभव रहा है। मैंने उनसे चर्चा कि थी कि स्थिति के हिसाब से कैसे खेला जाए और इससे मुझे मदद मिली। मैं भारत के लिए सभी फॉरमैट में खेलना चाहता हूं।'

neel