रणजी में रिकॉर्ड तिहरा शतक ठोक चुके हैं केएस भरत, पंत की जगह टीम इंडिया में हुए शामिल

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के कोना श्रीकर भरत (के.एस. भरत) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के लिए चोटिल रिषभ पंत की जगह टीम इंडिया में जगह मिली है। 26 साल के भरत घरेलू क्रिकेट में आंध्र क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं। फरवरी 2015 में वह रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक बनाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे। इसी कारण उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10 लाख रुपए में खरीदा था।

दूसरी बार शामिल हुए टीम इंडिया में
भरत इससे पहले भी टीम इंडिया में बतौर कवर विकेटकीपर शामिल हो चुके हैं। दरअसल नवंबर 2019 में भारतीय टीम ने जब बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलना था तो भरत को रिद्धिमान साहा के कवर के तौर पर रखा गया था। 

कोना श्रीकर भरत का प्रदर्शन
फर्स्ट क्लास 
: 69 मैच, 3909 रन, टॉप स्कोर 308, 8 शतक, 20 अर्धशतक, 232 कैच, 27 स्टंप
लिस्ट ए : 46 मैच, 1281 रन, टॉप स्कोर 125, 11 शतक, 52 अर्धशतक, 52 कैच, 11 स्टंप
ट्वंटी-20 : 37 मैच, 457 रन, टॉप स्कोर 51, 1 अर्धशतक, 29 कैच, 7 स्टंप

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के हेल्मेट पर गेंद लग गई थी। गेंद लगने के बाद पंत का अहतियात के तौर पर निरीक्षण किया गया था। बीसीसीआई ने ज्यादा रिस्क ने लेते हुए केएल राहुल को विकल्पिक तो केएस भरत को बतौर रिजर्व विकेटकीपर टीम इंडिया से जोड़ा है।

Jasmeet