‘कुलचा’ ने विकेटों का शतक पूरा कर विश्व कप से कटवाया अश्विन का पत्ता

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 01:20 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय स्पिनर यजुवेंद्र चाहल और कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरे वनडे में भी अपनी छाप छोड़ी। दोनों स्पिनरों ने न्यूजीलैंड दौरे पर खेले गए तीन वनडे में अब 14 विकेट झटक लिए हैं। इसके साथ ही दोनों प्लेयर ने एकसाथ खेलते हुए अपने विकेटों का शतक यानी 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

क्रिकेट जगत में ‘कुलचा’ के नाम से जानी जाती कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल की जोड़ी को सोशल साइट्स पर इस अनोखे रिकॉर्ड को पाने के लिए खूब बधाइयां मिलीं। दोनों ने अपने प्रदर्शन से विश्व कप के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया है। वहीं, इनकी फॉर्म अब भारतीय स्पिनर अश्विन की वापसी में रोड़ा अटकाएगी। जिस तरह यह दोनों स्पिनर प्रदर्शन कर रहे हैं उस हिसाब से अश्विन का पत्ता टीम इंडिया से कटा ही लग रहा है। 

ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता


दोनों क्रिकेटरों का अब तक का प्रदर्शन

कुलदीप को अपने प्रदर्शन के लिए जोड़ीदार यजुवेंद्र चहल से भी सहयोग मिला। चहल ने अहम 2 विकेट निकालकर न्यूजीलैंड पर दबाव बनाए रखा जिससे कुलदीप को और विकेट निकालने में मदद मिली। कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल अब तक 38-38 मैच खेल चुके हैं। देखें दोनों का प्रदर्शन-
कुलदीप यादव :
332 ओवर, 77 विकेट, 20.62 औसत, 25.87 स्ट्राइक रेट
यजुवेंद्र चहल : 340 ओवर, 68 विकेट, 23.81 औसत, 29.96 स्ट्राइक रेट

Jasmeet