पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता का बड़ा बयान, धोनी अब विकेटकीपर नहीं; कुलदीप को खुद ही ढूंढना होगा हल

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 05:17 PM (IST)

मुंबई : पूर्व भारतीय स्पिनर वेंकटपति राजू को लगता है कि कुलदीप यादव के पास रणनीतिक सलाह के लिए विकेट के पीछे अब महेंद्र सिंह धोनी मौजूद नहीं है तो उन्हें खुद ही टी20 विश्व कप से पहले फार्म में वापसी का तरीका ढूंढना होगा जिसमें वह मैच विजेता हो सकते हैं। 

धोनी की कप्तानी में कुलदीप काफी तेजी से आगे बढ़े थे लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में उनकी फार्म में गिरावट आ गई जिससे वह टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता राजू ने कहा, ‘श्रीलंका की पिचें धीमी होंगी और उसके (कुलदीप) लिए वापसी करना अच्छा होगा। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) और टी20 विश्व कप के लिये संयुक्त अरब अमीरात की पिचें सूखी और स्पिनरों के मुफीद होने की संभावना है, तो इसमें कुलदीप मैच विजेता हो सकते हैं।' 

कुलदीप को कप्तान के आत्मविश्वास की जरूरत है लेकिन राजू चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश का यह स्पिनर अपनी शीर्ष फार्म में वापसी के लिये खुद ही हल निकाल ले। उन्होंने कहा, ‘लेकिन दुर्भाग्य से हम सभी जानते हैं कि किस तरह कप्तानों ने कुलदीप के आगे बढ़ने में बड़ी भूमिका निभायी है। वह हमेशा से कहता रहा है कि वह धोनी की कप्तानी में खेलने में बहुत सहज महसूस करता था, लेकिन धोनी हमेशा उसके लिये नहीं रहेगा क्योंकि उसका करियर खत्म हो गया है इसलिये उम्मीद करते हैं कि उसे ही इसका हल निकालना होगा।' 

राजू ने कहा, ‘वह अब भी बहुत शानदार गेंदबाज है। वह युवा है इसलिए जब आपके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव हो तो ध्यान केंद्रित करना पूरी तरह से उसी पर निर्भर करता है, वह हमेशा ही विकेट लेने वाला गेंदबाज रहा है, वह कभी भी रक्षात्मक गेंदबाज नहीं रहा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News