कुलदीप यादव का जलवा : भारत की ओर से 2 हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 08:56 PM (IST)

वायजैग : विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया के खिलाड़ी एक बार फिर से छा गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शतक लगाया। बाद में गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव हैट्रिक (Kuldeep Yadav Hattrick) निकालकर ले गए। कुलदीप की यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह दूसरी हैट्रिक थी। वह भारत की ओर से दो हैट्रिक निकालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। वायजैग वनडे में कुलदीप ने शाई होप, जेसन होल्डर और जोसफ अल्जारी को लगातार तीन गेंदों पर आऊट कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। देखें कुलदीप द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड-

भारत के लिए वनडे में हैट्रिक

चेतन शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, नागपुर 1987
कपिल देव बनाम श्रीलंका, कोलकाता 1991
कुलदीप यादव बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता 2017
मोहम्मद शमी बनाम अफगानिस्तान, साउथम्पटन 2019
कुलदीप यादव बनाम वेस्टइंडीज, विजाग 2019

2019 में अब 4 भारतीय लगा चुके हैं हैट्रिक


मोहम्मद शमी बनाम अफगानिस्तान (वनडे)
जसप्रीत बुमराह बनाम वेस्टइंडीज (टेस्ट)
दीपक चहार बनाम बांगलादेश (टी-20)
कुलदीप यादव बनाम वेस्टइंडीज (वनडे)


सभी प्रारूपों में भारतीय गेंदबाजों के लिए हैट्रिक

टेस्ट
हरभजन सिंह
इरफान पठान
जसप्रीत बुमराह

वनडे
चेतन शर्मा
कपिल देव
कुलदीप यादव (दो बार)
मोहम्मद शमी

टी-20
दीपक चाहर

गेंदबाज जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा हैट्रिक ली


3 लासिंथ मलिंगा (श्रीलंका)
2 वसीम अकरम (पाकिस्तान)
2 सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)
2 चमिंडा वास (श्रीलंका)
2 ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)
2 कुलदीप यादव (भारत)

कुलदीप ने हैट्रिक के लिए ऐसे चटकाए विकेट

32.4 : कुलदीप शाई होप को
कुलदीप की गेंद को शाई होप ने उठाकर मिड विकेट की ओर दे मारा। सबको जब लग रहा था कि गेंद बाऊंड्री रोप पार कर लेगी तभी बाऊंड्री रोप पर खड़े कोहली ने कैच पकड़ लिया। शाई होप ने 78 रन बनाए।
32.5 : कुलदीप जेसन होल्डर को
कुलदीप ने इस बार जेसन होल्डर को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी। होल्डर इसपर शॉट लगाना चाहते थे लेकिन बॉल को पुरी तरह मिस कर गए। विकेटकीपर पंत ने विकेट उड़ाने में देरी नहीं की। होल्डर 0 पर आऊट
32.6 : कुलदीप जोसफ अल्जारी को
दो गेंदों में दो विकेट लेकर कुलदीप ने जोसफ अल्जारी को हैट्रिक गेंद फेंकी। अल्जारी इस पर बल्ला अड़ा बैठे। केदार जाधव ने गेंद को पकडऩे में देर नहीं की। इसी के साथ कुलदीप की हैट्रिक पूरी। अल्जारी 0 पर आऊट

Jasmeet