बागेश्वर धाम पहुंचे भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव, बाबा के चरणों में बैठकर लिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 04:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : बाबा बागेश्वर धाम यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 4 जुलाई को अपना 27वां जन्मदिन मनाया। उनकी लोकप्रियता चारों तरफ फैली हुई है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव भी बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए हैं। कुलदीप यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। 

कुलदीप ने बाबा के चरणों में बैठकर आशीर्वाद लिया। सामने आई फोटो में कुलदीप बाबा बागेश्वर धाम के पास जमीन पर बैठे हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बागेश्वर धाम सरकार के ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं। 

ट्वीट में लिखा गया, ''भारतीय क्रिकेट के स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के प्रिय लाड़ले कुलदीप यादव धाम पधारे पूज्य सरकार का जन्मोत्सव मनाया साथ ही पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया।''

कुलदीप यादव भगवान में काफी ज्यादा आस्था रखते हैं। इससे पहले भी उनको कई बार मंदिरों में जाते हुए देखा गया है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए कुलदीप यादव को भी टीम में जगह दी गई है। साथ ही वनडे टीम में भी शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे और टी20 टीम-

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (वीसी), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (वीसी), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

News Editor

Rahul Singh