कुलदीप यादव के 100 वनडे विकेट पूरे, एक ओवर में इतनी बार ले चुके हैं 2-2 विकेट

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 09:37 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट के मैदान पर चल रहे दूसरे वनडे में एलेक्स कैरी का विकेट चटकाने के साथ ही वनडे फॉर्मेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। यादव ने अपना 100वां विकेट 58वें मैच में हासिल किया है ऐसा कर उन्होंने ऑस्ट्रेलिय के ही दिग्गज स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। देखें रिकॉर्ड-

बतौर स्पिनर सबसे तेज 100 वनडे विकेट


44 राशिद खान
53 सकलैन मुश्ताक
58 इमरान ताहिर / कुलदीप यादव
60 शेन वार्न
63 अजंता मेंडिस

एक ओवर में सर्वाधिक बार दो विकेट लेना

13 कुलदीप यादव
7 राशिद खान
7 मुस्तिफिजुर रहमान

कुलदीप यादव की उंगलियों का जादू


टीम इंडिया ने भले ही दूसरे वनडे में 340 रन बना लिए थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ और लबुशाने की मदद से मजबूती से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी। ऐसे समय में कुलदीप यादव की उंगलियों का जादू चला। उन्होंने सबसे पहले एलेक्स कैरी तो उसके बाद स्टीव स्मिथ को 98 रनों पर चलता किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दिए लक्ष्य तक पहुंच ही नहीं पाई।

कुलदीप यादव का करियर

टेस्ट : 6 मैच, 51 रन, 24 विकेट
वनडे : 58 मैच, 118 रन, 101 विकेट
टी-20 : 20 मैच, 44 रन, 39 विकेट

Jasmeet