Kuldeep Yadav ने की बहन की शादी, तस्वीर साझा कर लिखा- मैं हमेशा तुम्हारे लिए यहां रहूंगा
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 11:21 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया पर बहन को शादी पर पोस्ट डालकर शुभकामनाएं दी हैं। कुलदीप ने बीते दिनों ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में शिरकत की थी। कुलदीप ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके बाद वह फौरन घर आए और बहन की शादी की तैयारियां शुरू कर दी।
कुलदीप ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा- जैसा कि मैं यहां अपनी बहन के साथ उसकी शादी के दिन खड़ा हूं, मैं बहुत सारी भावनाओं से भर गया हूं। आपको जाते हुए देखने की खुशी, प्यार और थोड़ा सा दुख है लेकिन मैं आपके लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता क्योंकि आप अपने जीवन के इस नए अध्याय को शुरू करने जा रहे हो। हमारे द्वारा साझा की गई सभी यादों और आने वाली सभी यादों के लिए मैं बहुत आभारी हूं। बधाई हो मेरी प्यारी बहन अनुष्का सिंह, मैं हमेशा तुम्हारे लिए यहां रहूंगा। मैं तुमसे प्यार करता हूं?