कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी से फैंस को डर, बोले- कहीं अगले मैच से बाहर ना हो जाएं
punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 06:01 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका ने कोलकाता के ईडन गार्डन में दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल हुआ और टीम 39.4 ओवर में 215 पर ढेर कर दिया। श्रीलंका की तरफ से केवल नुवानिडू फर्नांडो ही अर्धशतकीय पारी खेल पाए। सिराज और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट अपने नाम किए जबकि उमरान मलिक ने 2 विकेट और अक्षर पटेल एक विकेट अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार था लेकिन लोग कुलदीप से काफी खुश नजर आए और उनके अगले मैच में बाहर होने की चिंता भी जाहिर की।
कुलदीप को तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मैच में नजरअंदाज किया गया था और दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल के सुबह अच्छी तरह से खेलने में विफल रहने के बाद कुलदीप को टीम में जोड़ा गया। वह उम्मीदों पर खरे उतरे। 28 साल के कुलदीप ने चरिथ असलंका (15) और कप्तान दासुन शनाका (2) को जल्दी-जल्दी आउट करने से पहले कुशल मेंडिस को 34 रन पर आउट कर दिया। साथ ही कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए।
कुलदीप की गेदंबाजी पर लोग सोशल मीडिया पर कमेंट्स करते हुए नजर आए और उन्हें क्लास गेंदबाज करार दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 'कुलदीप क्लास' करार दिया। एक प्रशंसक ने लिखा, 'कुलदीप यादव के कोच ने एक बार कहा था कि रोहित शर्मा ने कुलदीप को भारतीय टीम में वापसी करने में मदद और समर्थन किया था क्योंकि उन्हें 2019 विश्व कप के बाद बाहर कर दिया गया था और आज जब रोहित ने उन्हें मौका दिया तो कुलदीप ने एक बार फिर पूरी दुनिया को अपनी क्षमता दिखाई।'
Ab ise next match ya series me bahar mat rakhna 😡😡 har baar chahal ko khila dete hai ye.come on kuldeep 👍👍
— Shalini Negi🇮🇳 (@Shalininegi13) January 12, 2023
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'मैच जिताने वाले प्रदर्शन के बावजूद कुलदीप यादव को बाहर रखने वालों के मुंह पर एक और तमाचा।' एक प्रशंसक ने कहा, 'कुलदीप यादव वास्तव में भारत के लिए हीरा हैं, लेकिन वे नियमित रूप से इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं।' पूर्व क्रिकेटर डोड्डा गणेश ने ट्वीट किया, 'कुलदीप, बहुत हो गया। इतने विकेट मत लेना। 3 विकेट पहले ही आपको अगले मैच से बाहर किए जाने के आसार काफी अधिक हैं।' एक यूजर ने कुलदीप के लिए चिंता जताते हुए कहा, 'कुलदीप यादव इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, मुझे डर है कि उन्हें अगले गेम से बाहर कर दिया जाएगा।'