कुंबले के परफेक्ट-10 के 20 साल पूरे, जानें कैसे पड़ा था 'जंबो' नाम

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 01:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और बांग्लादेश के टेस्ट के लिए तैयारियों में जुटे क्रिकेट फैंस के लिए 7 फरवरी का दिन याद करने वाला है। 18 साल पहले 7 फरवरी के दिन ही 1999 में भारतीय कोच अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पारी में पूरे 10 विकेट चटके थे। ऐसा करने वाले अनिल कुंबले विश्व के दूसरे गेंदबाज बने थे।


इस टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाकर पाकिस्तान को 172 पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार बल्लेबाजी की। साथ ही ओपनर सदगोपन रमेश (96) की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 339 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य रखा।पाकिस्तान की टीम यह मैच ड्रॉ कराने के लिए खेल रही थी, लेकिन कुंबले ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और भारतीय टीम को 212 रन से शानदार जीत दिलाई। बेंगलुरु में जन्मे कुंबले के नाम 132 टेस्ट में कुल 619 विकेट दर्ज हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 271 मैचों में कुल 337 विकेट लिए।

कुंबले के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 1136 विकेट हैं। उनसे पहले जिम लेक ने एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी। कुंबले ने मैच की पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे और वह कुल 14 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। 

सिद्धू के कारण मिला था जंबो नाम  

कुंबले ने कुछ वक्त पहले अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए ट्विटर पर इस राज से पर्दा खुद उठाया था। कुंबले ने कहा था कि बात ईरानी ट्राफी की है, उस वक्त मैं दिल्ली के कोटला मैदान में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेल रहा था और सिद्धू मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे। गजब है इश्क यारा: जब 'टाइगर' ने 'शर्मिला' को आयशा बना दिया... मेरी कुछ गेंद अचानक उछल रही थी, जिसके बाद सिद्धू ने कहा 'जंबो जेट' बाद में जेट तो हट गया लेकिन 'जंबों' रह गया। तब से मेरे सभी टीम-साथी मुझे 'जंबों' कहने लगे। मेरी हाईट ज्यादा है इसलिए भी लोगों को लगा कि मेरे ऊपर ये नाम सूट करेगा और तब से मैं लोगों के लिए 'जंबों' बन गया।

          आइए एक नजरे डालते है उनके 10 विकटों पर

  • 1- शाहिद अफरीदी कुंबले ने विकेटकीपर मोंगिया के हाथों कैच करवाया।
  • 2- इजाज अहमद को पहली पर गेंद पर एलबीडब्लयू कर पेवेलियन भेजा ।
  • 3- इंजमाम उल हक को मात्र 6 रन पर बोल्ड किया। 
  • 4- युसुफ योहाना को पहली ही गेंद पर एलबीडब्लयू कर पेवेलियन भेजा।
  • 5- मोइन खान को गांगुली के हाथों कैच करवाया।
  • 6- सईद अनवर को 69 रनों पर लक्ष्मण के हाथों कैच आउट करवाया।
  • 7- सईम मलिक को 15 रनों पर बोल्ड किया।
  • 8- मुश्ताक अहमद को द्रविड के हाथों कैच आउट किया।
  • 9- सक्लैन मुश्ताक को पहली ही गेंद पर एलबीडब्लयू कर पेवेलियन भेजा।
  • 10- वसीम अकरम को लक्ष्मण के हाथों कैच आउट करवाया।

neel