कुसाल परेरा बने श्रीलंका के वनडे कप्तान, ऐसा रहा है प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 04:41 PM (IST)

कोलंबो : विकेटकीपर बल्लेबाज कुसाल परेरा को बांग्लोदश के खिलाफ इस महीने वाली श्रृंखला के लिए बुधवार को श्रीलंका की एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया जबकि कुसाल मेंडिस उनके साथ उपकप्तान होंगे। परेरा ने श्रीलंका की तरफ से 101 वनडे, 22 टेस्ट और 47 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्हें दिमुथ करुणारत्ने की जगह कप्तान बनाया गया है।

परेरा का क्रिकेट में प्रदर्शन
टेस्ट : 22 मैच, 1177 रन
वनडे : 101 मैच, 2825 रन
टी-20 : 47 मैच, 1293 रन

करुणारत्ने के अलावा सीनियर ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लाहिरू तिरिमाने और विकेटकीपर दिनेश चंदीमल को टीम से बाहर कर दिया गया है। टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं। टीम 16 मई को बांग्लादेश रवाना होगी तथा ढाका में 23, 25 और 28 मई को तीन वनडे खेलेगी।

टीम इस प्रकार है- कुसाल परेरा (कप्तान), कुसाल मेंडिस, दनुष्का गुणातिलक, धनंजय डिसिल्वा, पथुम निसांका, दासुन शनाका, एशेन बंडारा, वानिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, निरोशन डिकवेला, दुष्मंता चमीरा, रमेश मेंडिस, असिता फर्नांडो, लक्षण संदाकन, चामिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो और शिरन फर्नांडो।

Content Writer

Jasmeet