कुशाग्र ने ओलंपिक 2020 के क्वालीफिकेशन की ओर कदम बढ़ाया, हासिल किया बी मानक

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 09:02 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय तैराक कुशाग्र रावत ने बैंकाक में स्पीडो थाईलैंड आयु वर्ग चैम्पियनशिप के 800 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में 08:07.99 का समय निकालकर बी कट मानक हासिल करने के बाद 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की ओर एक कदम आगे बढ़ाया। विश्व चैम्पियनशिप 2019 में पुरूषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल के लिये बी कट का समय 08:07.99 और तोक्यो ओलंपिक के लिए 08:08.54 है।

कुशाग्र ने 2019 फिना विश्व चैम्पियनशिप का बी मानक हासिल किया जो 08:10.91 है। उन्होंने 400 मीटर फ्रीस्टाइल के लिए भी बी कट हासिल किया, उन्होंने 03:56.10 का समय निकाला। विश्व चैम्पियनशिप के लिये बी कट क्वालीफाइंग समय 03:56.14 है। उन्होंने कहा, ‘आपका लक्ष्य ऊंचा होना चाहिए और आपको इसके अनुसार प्रयास करने चाहिए और जल्द ही अपने लक्ष्य के करीब पहुंच जाओगे।’ एक तैराक दक्षिण कोरिया में फिना विश्व चैम्पियनशिप और ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा के लिये बी समय के मानक से क्वालीफाई कर सकता है, बशर्ते कोई भी तैराक ए समय से उस स्पर्धा में कट हासिल नहीं कर सके और उसने बी समय में सबसे तेज समय निकाला हो।

एक अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक शत प्रतिशत गारंटी नहीं है कि वह ओलंपिक या विश्व चैम्पियनिशप में भाग लेगा लेकिन उसने ऐसा करने की ओर एक कदम बढ़ा लिया है। अगर ए मानक हासिल करने वाले पूरे कोटा हासिल नहीं कर पाते हैं तो बी मानक हासिल करने वाले तैराकों को भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।’ साई ग्लेनमार्क टीआईडीएम कार्यक्रम के मुख्य कोच पार्थ प्रतिम मजूमदार ने कुशाग्र की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह प्रदर्शन दर्शाता है कि हम अपने ‘मिशन ओलंपिक पोडियम 2020-2024’ के लिये सही दिशा में बढ़ रहे हैं।’

Sanjeev