रेकेवेक इंटरनेशनल शतरंज – हारा मैच जीतकर तानिया बनी सुर्खियां

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 08:14 AM (IST)

रेकेवेक , आइसलैंड (निकलेश जैन ) 35वें रेकेवेक इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में भारत की शतरंज क्वीन कहे जाने वाली महिला ग्रांड मास्टर तानिया सचदेव का एक प्रदर्शन दुनिया भर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है ,दरअसल टूर्नामेंट के सातवे राउंड में तानिया के सामने मेजबान आइसलैंड के ग्रांड मास्टर स्टेनग्रीमसन हेडीन थे और तानिया काले मोहरो से मुक़ाबला खेल रही थी । निमजो इंडियन ओपनिंग में चालों के बाद सिर्फ   प्यादे और एक वजीर खेल में रह गया था और स्थिति संतुलित थी पर 60 चालों के आते आते तानिया खेल से नियंत्रण खो बैठी और लगा की मैच कभी भी खत्म हो जाएगा पर हमेशा अपनी संघर्ष क्षमता के लिए पहचाने जाने वाली तानिया नें उम्मीद नहीं छोड़ी और अंतिम क्षणो में हेडीन की कुछ गलतियाँ और तानिया की केंद के फाड़े के साथ शानदार जबाबों नें 94 चालों में अप्रत्याशित रूप से उन्हे जीत दिला दी । इस जीत से तानिया सीधे सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है ।

देखे तनिया की इस जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

 

Content Writer

Niklesh Jain