ओलंपिक में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने चाहते हैं श्रीनगर के लबीब फिरोज

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 02:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीनगर के राजबाग के रहने वाले लबीब फिरोज वुशु और किक बॉक्सिंग में नाम कमा रहे हैं। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले फिरोज अब तक पटना मुंबई जम्मू और हरियाणा में खेलों के विभिन्न इवेंट्स में पदक जीत चुके हैं। श्रीनगर से उबर कर नेशनल खेलने वाले लबीब ने कहा कि उनकी तरक्की में उनके घर वालों के साथ कोच आसिफ हुसैन का योगदान रहा। उन्होंने कहा कि आप जब नेशनल खेलते हो तो यह आपके लिए बड़ी उपलब्धि हो जाती है और जब मेरा सिलेक्शन नेशनल के लिए हुआ था तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा था।



लबीब ने आगे कहा कि मेहनत के दम पर और सही गाइडेंस के कारण मैंनें इन खेलों में मेडल जीते इस दौरान कोच आसिफ हुसैन ने मेरी बॉडी के साथ मानसिक बल को बढ़ाने के लिए लंबे समय से काम किया वह मेरी डाइट का ख्याल तो रखते ही थे साथ ही साथ मेरी मानसिक शांति के लिए प्रयास करते थे।

उन्होंने आगे कहा कि मेरा मुख्य मकसद ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करूं और गोल्ड मेडल लाऊं। श्रीनगर में 2 बड़े स्टेडियम हैं जोकि बच्चों में खेलों के प्रति रुझान बढ़ा रहे हैं। हमारे लिए विश्व स्तरीय प्रैक्टिस और तकनीक का इस्तेमाल होता है हम विश्वस्तरीय तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं मैं जब भी नेशनल खेलने के लिए विभिन्न शहरों में जाता था वहां पर खिलाड़ियों से मेरी बातचीत होती थी तो वह मेरी ट्रेनिंग सुविधाएं देखकर खुश होते थे।

Content Writer

Raj chaurasiya