लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पूरी टीम से ज्यादा रन बनाकर लाबुशेन ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 09:44 AM (IST)

लीड्स: आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 80 रन बनाकर उन बल्लेबाजों के विशेष सूची में शामिल हो गए जिन्होंने दोनों पारियों में विरोधी टीम की एक पारी से अधिक रन बनाए हैं। पहली पारी में 74 रन की शानदार पारी खेलने वाले लाबुशेन ने शनिवार को हेडिंग्ले में दूसरी पारी में 80 रन बनाए जबकि इंग्लैंड की पहली पारी महज 67 रन पर सिमट गई थी। 


एशेज में पिछले 71 साल में यह इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है। लाबुशेन ऐसा करने वाले विश्व के पांचवें और आस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज हैं। इस सूची में टीम के कोच जस्टिन लैंगर भी शामिल है। लाबुशेन और लैंगर के अलावा इस सूची में डान ब्रैडमैन, गार्डन ग्रीनिज और मैथ्यू हेडन शामिल हैं। ब्रैडमैन ने 1948 में भारत के खिलाफ 132 और नाबाद 127 रन की पारी खेली थी जबकि भारतीय टीम 125 रन पर आउट हो गई थी। 

वेस्टइंडीज के दिग्गज ग्रीनिज ने इंग्लैंड के खिलाफ 1976 में 134 और 101 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड की टीम 71 रन पर आउट हो गई थी। हेडन ने 2002 में ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ 197 और 103 रन की पारी खेली जबकि इंग्लैंड की टीम 79 रन पर आउट हो गई थी। लैंगर ने 2004 पाकिस्तान के खिलाफ 191 और 97 रन बनाए जहां पाकिस्तान की पारी मात्र 72 रन पर सिमट गई थी। लाबुशेन ने मौजूदा टेस्ट मैच में 74 और 80 रन की पारी खेली जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 67 रन पर सिमट गई। 

neel