PSL : शाहिद अफरीदी के दामाद का जलवा, बाबर आजम को पछाड़ खेली यादगार पारी
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 04:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 के एलिमिनेटर 2 मुकाबले में पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन अफरीदी का जलवा देखने को मिला। दरअसल, लाहौर कलंदर्स की कप्तानी कर रहे तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार पारी खेल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की रेस में पछाड़ दिया है।
टीम को पहुंचाया फाइनल में
पीएसएल के 8वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में कलंदर्स का सामना पेशावर जाल्मी के साथ लाहौर में हुआ, जहां कलंदर्स को शाहीन अफरीदी ने छक्का लगाकर 4 विकेट से जीत दिलाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। टॉस जीतकर पेशावर जाल्मी ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कुल 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। मोहम्मद हारिस ने 54 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 85 रन बनाए।
Skipper 🦅😍#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvPZ pic.twitter.com/Z9CEaraOx8
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 17, 2023
जवाब में उतरी कलंदर्स की टीम ने लक्ष्य 7 गेंद शेष रहते ही हासिल किया। जीत का शॉट शाहीन के बल्ले से निकला, जिन्होंने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाा, फिर अगली ही गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 4 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए, जिसमें 1 चौका व 1 छक्का शामिल रहा। मिर्जा ताहिर बेग ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता, जिन्होंने 42 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। अब 18 मार्च यानी कल मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच PSL की खिताबी भिड़त होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

LAC पर स्थिति को लेकर सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने दिया बड़ा बयान, बोले- स्थिति स्थिर है, लेकिन...

यूपी सहित 7 राज्यों में बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क, योगी ने कहा-बुलंदियां छुएगा कपड़ा उद्योग

Papmochini Ekadashi: आज इस शुभ मुहूर्त में पढ़ें ये कथा, हर पाप से मिलेगी मुक्ति

ईडी ने टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन, अनुब्रत मंडल की बेटी एवं दो अन्य को दिल्ली तलब किया