लक्ष्य सेन की निगाहें इंडिया ओपन में पहले खिताब पर

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 07:35 PM (IST)

नई दिल्ली : विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने कहा कि वह अपनी शानदार फॉर्म के दम पर इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने की कोशिश करेंगे जिसमें वह पहली बार हिस्सा ले रहे हैं। अल्मोड़ा के रहने वाले इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह डच ओपन के फ़ाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने हाइलो ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनायी और विश्व टूर फ़ाइनल में पदार्पण करते हुए नॉकआउट चरण में प्रवेश किया था। विश्व चैंपियनशिप में तो वह कांस्य पदक जीतकर दिग्गज प्रकाश पादुकोण और बी साई प्रणीत की बराबरी करने में सफल रहे।

सेन ने कहा कि यह पहला अवसर है जबकि मैं इंडिया ओपन में खेलूंगा क्योंकि महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में इसे रद्द करना पड़ा था। इसलिए मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाकर खिताब जीतना चाहता हूं। विश्व चैंपियनशिप के बाद 10 दिन विश्राम किया और पहली जनवरी से अभ्यास शुरू कर दिया। मैं हल्की चोटों से परेशान था लेकिन अब मैंने पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली है।

रणनीति पर चर्चा करते हुए लक्ष्य सेन ने कहा कि मैं एक बार में एक मैच पर ध्यान दूंगा तथा जिस तरह से मैं खेल रहा हूं उसे देखते हुए मुझे टूर्नामेंट जीतने का विश्वास है। इस साल कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिताओं के अलावा इस वर्ष राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों का भी आयोजन होना है।

Content Writer

Jasmeet