मुंबई पर दिल्ली की जीत के हीरो ललित यादव, 2 बार लगा चुके हैं 6 गेंदों पर 6 छक्के

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 07:55 PM (IST)

खेल डैस्क : ब्रोबोर्न स्टेडियम में खराब शुरूआत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को पहले ही मैच में पटखनी दे दी। मुंबई से मिले 177 रनों के जवाब में एक समय दिल्ली ने 72 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ललित यादव सामने आए। उन्होंने 38 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए और अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। 

ललित यादव मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज होने के साथ ऑफ स्पिनर भी हैं। ललित 2 बार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग को अपना आइडल मानने वाले ललित ने नजफगढ़ स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में खेले गए एक टी20 मुकाबले में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे। उन्होंने इस मैच में मात्र 46 गेंदों में ही 130 रन बना दिए थे। उनके नाम पर अंडर-14 के 40 ओवर के मैच में दोहरा शतक जडऩे का रिकॉर्ड भी शामिल है।


दिल्ली में जन्मे ललित ने फरवरी 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए में पदार्पण किया था। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंने अपना पहला शतक जमाया था जब तमिलनाडु के खिलाफ उन्होंने 177 रन बनाए। दिल्ली से जुडऩे के बाद ललित ने कोच रिकी पोंटिंग का मागर्दशन लिया। ललित ने कहा कि रिकी पोंटिंग के साथ बातचीत ने उन्हें वास्तव में मदद की। उन्होंने मुझसे कहा- आप प्रतिभाशाली हैं। अपनी क्षमता पर भरोसा रखें। आत्मविश्वास के साथ खेलें और आत्म-संदेह न करें।


ललित यादव के ओवरऑल क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 15 मुकाबलों में 841 रन बनाने के अलावा 12 विकेट हासिल किए हैं। लिस्ट ए के 29 मुकाबलों में उनके नाम पर 669 रन और 30 विकेट दर्ज हैं। ट्वंटी-20 के 47 मुकाबलों में उन्होंने 698 रन बनाए हैं जबकि उनके नाम पर 32 विकेट भी दर्ज हैं।

Content Writer

Jasmeet