क्रिकेट : भारत का कोच बनने पर विचार कर रहे थे लैंगर, राहुल की सलाह के बाद त्याग दिया इरादा
punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 03:18 PM (IST)
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर भारत का मुख्य कोच बनने की संभावना पर विचार कर रहे थे लेकिन इससे जुड़े ‘दबाव और राजनीति' को लेकर केएल राहुल की सलाह के बाद उन्होंने यह ख्याल जेहन से निकाल दिया।
लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल टीम के मुख्य कोच लैंगर ने कहा, ‘यह शानदार काम होगा। मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ चार साल कोच रह चुका हूं लेकिन यह काफी थकाऊ होता है। लेकिन किसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।'
उन्होंने कहा, ‘मैं केएल राहुल से बात कर रहा था तो उसने कहा कि आईपीएल टीम में अगर आपको दबाव और राजनीति लगती है तो उसका हजारों गुना भारतीय टीम की कोचिंग में होता है। यह अच्छी सलाह थी। यह पद आकर्षक है लेकिन अभी मेरे लिए नहीं।'
बीसीसीआई ने मुख्य कोच के पद के लिए ताजा आवेदन मंगवाए हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई है। राहुल द्रविड़ अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम से विदा लेंगे।