लसिथ मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को कहा अलविदा, बना चुके हैं ये बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 10:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये मुंबई इंडियंस के साथ करार का नवीनीकरण नहीं होने के बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक 170 विकेट ले चुके मलिंगा ने अपनी टीम को इस महीने की शुरूआत में ही अपने फैसले से अवगत करा दिया था जिससे वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। मुंबई इंडियंस ने एक बयान में यह जानकारी दी। मलिंगा टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन टी20 खेलते हैं । पिछले साल उन्होंने श्रीलंका के लिये टी20 विश्व कप खेलने की इच्छा जताई थी जो अक्टूबर नवंबर 2020 में होना था।

लसिथ मलिंगा के ट्वेंटी-20 रिकॉर्ड

मलिंगा मुंबई इंडियंस के लिए 139 मैच खेंलें हैं।
एक टीम के लिए सर्वाधिक विकेट - 195 विकेट
एक टीम के लिए सर्वाधिक 4+ विकेट - 2 बार पांच विकेट और 7 बार 4 विकेट
एक टीम के लिए सर्वाधिक ओवर फेंकने वाले गेंदबाज- 530 ओवर
दूसरे सबसे अधिक मेडन फेंकने वाले गेंदबाज- 9 ओवर 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News

Recommended News