धोनी के रिटायरमेंट की खबर से विचलित हुई लता मंगेशकर, बोली- 'देश को आपकी जरूरत'

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 10:56 AM (IST)

मुंबई: विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भले ही महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट को अलविदा कहने की अटकलें लगाई जा रही हो लेकिन सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने उनसे ऐसा नहीं करने की अपील की। अपने क्रिकेट प्रेम के लिये मशहूर भारत रत्न इस पार्श्वगायिका ने ट्विटर पर लिखा कि देश को धोनी की जरूरत है। बुधवार को न्यूजीलैंड से सेमी फाइनल मैच 18 रन से हारने के बाद भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 से बाहर हो गई थी। 

PunjabKesari
मंगेशकर ने ट्वीट किया, ‘नमस्कार धोनी जी। आज कल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं। कृपया आप ऐसा मत सोचिए। देश को आप के खेल की जरूरत है और ये मेरा भी अनुरोध है कि रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाइए।' उन्होंने भारतीय टीम का समर्थन करते हुए यह भी कहा, ‘खेल भले ही हम जीत नहीं पाए लेकिन हम हारे नहीं हैं।' उन्होंने गुलजार का लिखा गीत ‘आकाश के उस पार भी आकाश है' भारतीय टीम को समर्पित किया। 

PunjabKesari
लता का क्रिकेट प्रेम किसी से छिपा नहीं है। कपिल देव की कप्तानी भारतीय टीम जब 1983 में विश्व कप जीती थी तब उन्होंने टीम के लिए एक कन्सर्ट का आयोजन किया था। चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उन्हें मां समान मानते हैं और वह भी रिश्ता इतनी ही शिद्दत से निभाती आई हैं। बड़े मैचों में टीम की जीत के लिए शुभकामनाएं देना वह कभी नहीं भूलती। 

PunjabKesari
यही नहीं विश्व कप 2011 के मैन आफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह को कैंसर से उबरकर वापसी करने पर उन्होंने बधाई दी थी। विश्व कप 2011 में वानखेड़े स्टेडियम पर फाइनल में भारत को छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले धोनी के बारे में उन्होंने लिखा था, ‘अनहोनी को होनी कर दे, होनी को अनहोनी, रजनी, गजनी और धोनी।' उस मैच को देखने के लिये ‘गजनी' फेम आमिर खान, सुपरस्टार रजनीकांत भी दर्शक दीर्घा में मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News