लौरियस ने मेस्सी को चुना साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 03:17 PM (IST)

पैरिस : अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और सात बार के बैलेन डिओर विजेता लियोनेल मेस्सी को लौरियस खेल पुरस्कार समारोह में साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप 2022 जिताने वाले 35 वर्षीय खिलाड़ी को शीर्ष आयोजन में उनके प्रदर्शन के लिये सोमवार को इस पुरस्कार से नवाज़ा गया। अर्जेंटीना ने विश्व कप के रोमांचकारी फाइनल में फ्रांस को शूटआउट में मात दी थी। 

इस पुरस्कार की होड़ में फ्रांस के अग्रणी स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे, स्पेन के राफेल नडाल और दो बार के फॉर्मुला-1 विश्व चैंपियन वस्टरप्पन भी शामिल थे। इस समारोह में अर्जेंटीना को साल की सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया। अपनी पत्नी एंटोनेला रोकुज़ो के साथ समारोह में मौजूद रहे मेस्सी ने अपने साथ-साथ टीम का पुरस्कार भी स्वीकार किया। मेस्सी ने इससे पहले 2020 में ब्रिटेन के फॉर्मुला वन चैंपियन लेवाइस हैमिल्टन के साथ संयुक्त रूप से यह पुरस्कार जीता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News