लक्ष्मण ने की विलियमसन की तारीफ, लगातार शतक लगाने का राज भी खोला

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 05:10 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने लगातार तीसरे टेस्ट में शतक ठोका दिया है और वह दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर टिके रहे। विलियमसन की इस पारी के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि विलियमसन किसी भी युवा के लिए सच्चे रोल माॅडल हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ विलियमसन ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 112 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा, वह केन विलियमसन की कंसिस्टेंसी से चकित नहीं हैं। विलियमसन के लगातार शतक लगाने की क्षमता पर लक्ष्मण ने कहा, अविश्वसनीय काम नैतिकता और किसी भी मैच की तैयारी के दौरान विस्तार पर ध्यान उसकी सफलता के पीछे कारण हैं। किसी भी नौजवान के लिए अनुकरण करने के लिए एक सच्चा आदर्श। 

पाकिस्तान ने पहली पारी में ऑल आउट होकर 297 रन बनाए जिसके जवाब में विलियमसन (112) और हेनरी निकोल्स (89) की नाबाद पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 3 विकेट गंवाकर 286 रन बनाए और बढ़त बनने से 11 रन दूर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News