ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का शतक पूरा करना चाहते हैं लिएंडर पेस

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों का शतक करने से सिर्फ तीन टूर्नामेंट दूर है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण खेल प्रतियोगिताएं ठप्प होने से इस उपलब्धि को हासिल करने को लेकर उनके मन में अनिश्चितता बरकरार है। अपने शानदार करियर में 18 गैंडस्लैम खिताब जीत चुके पेस तोक्यो ओलंपिक में खेलकर रिकार्ड भी बनाना चाहते हैं। 

पेस ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के ‘चैट शो' ‘स्पॉटलाइट' में कहा, ‘ओलंपिक में अभी काफी समय है। मुझे नहीं लगता कि टेनिस टूर्नामेंट जुलाई या अगस्त तक शुरू हो पाएंगे। यह शायद अक्टूबर या नवंबर से शुरू हो, अभी किसी को कुछ नहीं पता। मैं और मेरी टीम बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं कि जब लॉकडाउन खुलेगा तब हम उसका मूल्यांकन करेंगे और तय करेंगे हमें 2021 में खेलना चाहिए या नहीं।' पेस 17 जून को 47 साल के हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह एक और उपलब्धि को हासिल करना चाहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News