CWC 23 : कुलदीप-जडेजा के खिलाफ खेलकर काफी कुछ सीखा, हार के बाद बोले डच बल्लेबाज निदामानुरू

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2023 - 03:10 PM (IST)

बेंगलुरू : विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद नीदरलैंड के बल्लेबाज तेजा निदामानुरू ने उम्मीद जताई है कि कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जैसे भारतीय स्पिनरों को खेलने के अनुभव से मिली सीख से उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। 

जून में आईसीसी क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करने वाले निदामानुरू ने भारत के खिलाफ रविवार को 39 गेंद में 54 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘यह एक सीख था कि मैं स्पिन को कैसे खेल पाता हूं। दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना चुनौतीपूर्ण था।' 

उन्होंने कहा कि उन्हें बीच के ओवरों में स्पिनरों को खेलते समय दबाव का सामना करना सीखना था। उन्होंने कहा, ‘रविंद्र जडेजा काफी सटीक गेंदबाजी कर रहा था। उसकी अच्छी गेंदों पर रन लेने से दबाव कम हुआ। कुलदीप विश्व स्तरीय गेंदबाज है और उसने काफी विकेट लिये हैं। मैं उसकी गेंदों को पढने की कोशिश कर रहा था। मैं उसकी ढीली गेंदों को पकड़ने की कोशिश में था । उसकी गेंदबाजी के मैने काफी वीडियो देखे जिससे फायदा मिला।' 

निदामानुरू ने कहा, ‘भारत इस समय बेहजरीन क्रिकेट खेल रहा है। हमारा उनसे कोई मुकाबला नहीं था। श्रेयस ने बीच के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। हमारा सीखने का सिलसिला जारी रहेगा।' 

Content Writer

Sanjeev