रूपिंदर पाल सिंह से बहुत कुछ सीखा : हरमनप्रीत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 09:36 PM (IST)

बेंगलुरू : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के प्लेयर हरमनप्रीत का कहना है कि उन्होंने सीनियर प्लेयर रूपिंदर पाल सिंह से काफी कुछ सीखा है। हरमनप्रीत ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 का जिक्र करते हुए कहा- निश्चित रूप से मेरे लिए सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक था, और विशेष रूप से सीनियर टीम के साथ। जूनियर पुरुष विश्व कप जीतने के बाद, ओडिशा मेन्स हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 ने मुझे उच्चतम खेलने के रोमांच का अनुभव करने का मौका दिया। 
हरमनप्रीत ने कहा- हमारे पूल मैचों में हमारी शुरुआत सर्वश्रेष्ठ नहीं थी, लेकिन मुझे लगता है कि हमने टूर्नामेंट को वास्तव में मजबूती से समाप्त कर दिया। हालांकि, मैंने उस टूर्नामेंट से वास्तव में जो सीखा था, वह यह था कि यदि आप कड़ी मेहनत करते रहेंगे, तो आप अंतत: अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। इस बात की परवाह किए बिना कि आप किस विरोधी या कितने बड़े प्रतिद्वंद्वी का सामना कर रहे हैं।

Jasmeet