ली वेस्टवुड राइडर कप 2023 में कप्तानी मिलने पर स्पष्ट नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 08:05 PM (IST)

नई दिल्ली : ली वेस्टवुड स्पष्ट नहीं है कि इटली में होने वाले राइडर कप 2023 के लिए उन्हें यूरोप टीम की कप्तानी मिलेगी। वेस्टवुड ने राइडर कप 2021 के दौरान एकमात्र जीत सिंगल मुकाबलों में हैरिस इंग्लिश के खिलाफ हासिल की थी। लेकिन उनकी यह जीत तब दब गई जब अमरीका की टीम पहले ही अजेय बढ़त लेकर सेलिब्रेशन मना चुकी थी। 48 साल के वेस्टवुड ने मैच के बाद कहा कि मैं अगले अप्रैल में 49 का हो जाऊंगा। अगला राइडर कप आने तक 50 का। शायद राइडर कप में सबसे उम्रदराज भी। 
बता दें कि राइडर कप कप्तान का चयन पांच सदस्यीय पैनल द्वारा किया जाता है जिसमें तीन सबसे हाल के कप्तानों - हैरिंगटन, थॉमस ब्योर्न और डैरेन क्लार्क हैं। इसके अलावा राइडर कप यूरोप और यूरोपीय टूर की टूर्नामेंट समिति के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। निर्णय लेने के लिए कोई निश्चित समय सीमा नहीं है, पेरिस में जीत के चार महीने बाद हैरिंगटन को नियुक्त किया गया है।

Content Writer

Jasmeet