लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा चोटिल, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 04:47 PM (IST)
दांबुला : श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बताया कि चोटिल हसरंगा एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गये है और उनके स्थान पर दुशान हेमंथा को आगामी सीरीज के लिए टीम में शामिल किया हैं।
हसरंगा को रविवार को दांबुला में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय चोट लग गई। 27 वर्षीय हसरंगा ने दो टी-20 मैचों में छह विकेट लिए थे। रविवार को हुये मैच में उन्होंने चार विकेट लिये और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। मैच के बाद हसरंगा ने अपनी चोट के बारे में बताया था। अगस्त में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान भी उन्हें इसी तरह की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था।
गौर हो कि इससे पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पिछले टी-20 मैच में पिंडली में लगी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए है और उनकी जगह टीम में एडम मिल्ने को बुलाया गया हैं।