कोहली-धोनी जैसे लीजैंड्स खिलाड़ियों को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं: बुमराह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच को टीम इंडिया ने छह विकेट से जीतकर सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। एडिलेड में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने  इस मैच में 54 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली। कोहली- धोनी की इस पारी की चारों तरफ सराहना हो रही है। ऐसे में टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह का एक ट्वीट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने कोहली और धोनी की तारीफ करते हुए कहा 'कि लीजैंड्स को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं होती है।'

टेस्ट सीरीज में अपनी धारदार गेंदबाजी के चलते अपना लोहा मनवाने वाले बुमराह को दोनों वनडे मैचों में आराम दिया गया है। वहीं बुमराह ने एक ट्वीट करके कहा कि, 'दिग्गजों को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं होती है। इसके साथ ही जीत की मुबारक देते हुए उन्होंने धोनी के टेंपरामेंट और कोहली की तारीफ की।'

इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शॉन मार्श के शानदार 131 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया को 299 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत दी और फिर कप्तान कोहली ने 103 रनों की पारी खेली। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। 

neel