लीजेंड्स लीग 2022 : जिमबाब्वे के क्रिकेटर ने 38 गेंदों में ठोके 82 रन, इंडिया कैपिटल्स ने 78 रन से जीता मैच

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 11:09 PM (IST)

खेल डैस्क : लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के तहत लखनऊ के स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 78 रनों से मात दे दी। इंडिया के लिए जिमबाब्वे के क्रिकेटर सुलेमान मिरे ने बड़ी भूमिका निभाते हुए महज 38 गेंदों में 82 रन बनाकर टीम को 198 रन तक पहुंचाने में मदद की थी। जवाब में खेलने उतरी भीलवाड़ा टीम 120 रन पर ऑल आऊट हो गई। इंडिया कैपिटल्स ने यह मैच 78 रन से जीता। 

 


मैच की शुरूआत से ही इंडिया कैपिटल्स भीलवाड़ा किंग्स पर भारी पड़ती हुई दिखी। मिरे ने कप्तान गौतम गंभीर के साथ पारी को आगे बढ़ाया था। गंभीर जब 12 रन बनाकर आऊट हो गए तो सुलेमान ने मस्कादजा के साथ मिलकर स्कोर 100 पार लगाया। 12वें ओवर में मस्कादजा 30 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आऊट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज रामदीन ने 20 तो एश्ले नर्स ने 10 रन बनाकर सुलेमान को सहयोग दिया। 

 

Legends Cricket League 2022, LCL 2022, India Capitals, cricket news in hindi, sports news, लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022, इंडिया कैपिटल्स, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार


नर्स से बड़ी उम्मीदें थी क्योंकि उन्होंने पिछले मुकाबले में शतक लगाया था लेकिन इस मुकाबले में उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। वह 13.3 ओवर में युसूफ पठान की गेंद पर इरफान को कैच दे बैठे लेकिन तब तक इंडिया कैपिटल्स का स्कोर 161 रन हो चुका था। अंत में नर्स के बाद आए प्लंकेट 1 तो महरूफ 8 रन बनाने में कामयाब रहे और स्कोर 198 तक पहुंच गया। भीलवाड़ा की ओर से युसूफ पठान ने 28 रन देकर तीन विकेट हासिल कीं। 

 


जवाब में खेलने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की ओर से टॉप बल्लेबाज फ्लॉप हो गए। नमन ओझा 20, निक कॉम्पटेन 1 तो मैट प्रायर 8 रन बनाकर आऊट हो गए। यूसुफ पठान ने 14 तो इरफान पठान ने 17 रन बनाए। मध्यक्रम में तन्मय ने 27 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों का सहयोग न मिलने के चलते उनकी टीम 120 रन पर ऑल आऊट हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News